सोने और चांदी के दाम में 50 रुपए की गिरावट

मुंबई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी लेकिन घरेलू स्तर पर फीकी धनतेरस के बाद शनिवार को ग्राहकी नहीं रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए उतरकर 39870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी भी 50 रुपए टूटकर 47750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि धनतेरस के दिन सोने के दाम में 250 रुपए दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

विदेशी बाजारों सोने के दाम में मजबूती
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त के साथ 1504.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1503.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी चमककर 18 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने पर दिसंबर में जनमत संग्रह कराए जाने के ब्रिटेन की घोषणा के बाद से वहां की मुद्रा पर दबाव बना है जिसके कारण डॉलर में तेजी आई है। डॉलर में रही तेजी से कीमती घातुओं में भी बढोतरी हुई है।

स्थानीय स्तर पर सोने के दाम में गिरावट
स्थानीय बाजार में आज ग्राहकी नहीं आने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए उतरकर 39,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट लेकर 39,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 50 रुपए टूटकर 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा में 162 रुपए उतरकर 46,306 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्रामः 39,870 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्रामः 39,700 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्रामः 47,750 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्रामः 46,306 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाईः 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाईः 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्रामः 30,200 रुपए

Source: International