रायपुर दीपावली त्यौहार पर प्रशासन लगातार मुस्तैदी दिखा रहा है। वहीं कुछ लोग नशे की हालत में बाइक चलाकर स्टंट दिखाना और लोगों की जान खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दे की रायपुर टाटीबंध चौक हमेशा से ही रेड जोन में रहा है जहां पर आए दिन ट्रैफिक की वजह से काफी दबाव बना रहता है ।इस स्थिति में बेतरतीब वाहनों का आना-जाना लगा रहता है ।जिस पर चाह कर भी ट्रैफिक पुलिस कुछ नहीं कर सकती नियम कायदों को ताक पर रखकर के यहां के युवाओं के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाना एक नया आनंद बन चुका है उन्हें किसी की परवाह नहीं और ना ही अपनी जान की परवाह उन्हें तो बस शराब से मतलब है। व्यस्ततम चौराहों में से एक टाटीबंध चौराहा से नई मारुति कार खरीद कर वाहन स्वामी द्वारा सड़क पार करना मुसीबत का सबब बन गया तेज रफ्तार में शराबी युवक ने अपने रास्ते जा रहे कार से भिड़ंत कर दी वही मौके पर शराबी युवक को 112 की टीम ने तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले गई समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
Source: National