सऊदी की दो दिवसीय यात्रा के लिए आज रवाना होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी आज से सऊदी की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे है. इस दौरान सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड की ओर से होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा भारत के लिए काफी आहम माना जा रहा है. यह कार्यक्रम व्हाट इज नेक्स्ट फॉर ग्लोबल बिजनेस की थीम पर आयोजित है.

इस कार्यक्रम में सऊदी अरब दुनियाभर में निवेश सहित अपने यहां विकास में विदेशी निवेश की संभावनाएं टटोलेगा. भारत एक ओर मंदी से जूझ रहा है वही पीएम मोदी ग्लोबल मीट में देश में निवेश और आर्थिक विकास को गति देने की संभावना तलाशेंगे। इसके अलावा कश्मीर के मामले में मुस्लिम देशों में बेहद अहम सऊदी अरब का सार्वजनिक समर्थक हासिल करने का प्रयास भी करेंगे।

इस बीच खबर आ रही है की भारत की तरफ से पाकिस्तान को सूचना दी गयी थी कि पीएम मोदी का विशेष विमान पाकिस्तानी हवाई इलाके से गुजरेगा, लेकिन पाकिस्तान ने इससे इंकार कर दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि, वे इस आशय की सूचना भारतीय उच्चायुक्त को लिखित बयान के माध्यम से सौंप देंगे.