J-K: सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड से हमला, 15 घायल

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में 15 लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने बस अड्डे पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के तलाश में छापे मार रही है। और ब्यौरे का इंतजार है।
बता दें कि राज्य में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही आतंकियों पर सुरक्षाबलों से शिकंजा कस दिया है। आतंकवादी अब आम लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।

हमला सोपोर में होटल प्लाजा के पास हुआ. हमला शाम लगभग 4.15 बजे हुआ. CRPF के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. खबर को लेकर और जानकारी का इंतजार है.

Source: National