नई दिल्ली
साउथ सुपरस्टार विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म बिगिल को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और देश के साथ ही साथ विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ॉ की कमाई कर ली थी. हालांकि इस फिल्म से जुड़ी एक खबर भी वायरल हो रही है और एक्टर विजय के घर पर बम होने की सूचना से उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया था. उस अंजान शख्स ने कहा था कि विजय के घर पर बॉम्ब लगा हुआ है. इस कॉल के मिलते ही पुलिस अधिकारी चेन्नई के सलीग्रामम में विजय के घर पहुंच गए थे. पुलिस ने इस मामले में विजय के पिता से भी बात की थी और उनके घर की सिक्योरिटी को बढ़ाया था. साइबर क्राइम के तहत तहकीकात की शुरुआत हो चुकी है और एक केस भी फाइल किया जा चुका है. पुलिस की रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कॉल चेन्नई के एक युवा द्वारा किया गया था लेकिन अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.
देश भर के 4200 सिनेमाघरों में हुई है विजय की फिल्म रिलीज
इस फिल्म में विजय के अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ, नयनतारा, कथीर, योगी बाबू और विवेक जैसे सितारे भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि बिगिल और विजय इससे पहले दो फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों इस फिल्म से पहले थेरी और मर्सेल जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं. ये फिल्म देश भर में 4200 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वे एक पिता और बेटे की भूमिका में नजर आ रहे हैं और वे एक बेटे के तौर पर महिलाओं की फुटबॉल कोच की भूमिका में दिखेंगे.
Source: National