नोएडा
नोएडा में एनकाउंटर का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात नोएडा सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र कॉम्पलेक्स के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. दो बदमाशों को गोली लगने के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उनके दो और साथियों को पुलिस ने बाद में कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशो के पास से एक आल्टो कार, 4 तमंचे और कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं. घायल दोनों बदमाश थाना फेज 2 से एक डकैती के मामले में वांटेड चल रहे थे और इनके ऊपर 25-25 हज़ार के इनाम घोषित है.
Source: National