भारत ने PAK को दी पहले जत्थे की सूची, मनमोहन, अमरिंदर का भी नाम

करतारपुर 
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की सूची पाकिस्तान के साथ साझा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ये सभी श्रद्धालु करतारपुर 9 नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले जत्था का हिस्सा होंगे. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब के कई सांसद और विधायक होंगे. इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Source: National