बस से कुचल कर पान दुकानदार की मौत, सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सासाराम
थानाक्षेत्र के धूस चौराहे पर एक पान दुकानदार की मौत सवारी बस के धक्के से हो गई। मृतक का नाम श्रीराम भगत(35 वर्ष) है जो जीना टोला गांव के गणेश भगत का पुत्र बताया जाता है। यह घटना मंगलवार को लगभग साढे़ सात बजे शाम में उस समय हुई जब मृतक अपनी गुमटी बंद कर घर जा रहा था। मृतक अत्यंत गरीब परिवार से आता है जो तीन छोटे बच्चों समेत अपने परिवार का भरण पोषण घटना स्थल के निकट ही पान की गुमटी चला कर करता था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही शव के साथ डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग बस के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुअवजा दिये जाने की मां कर रहे हैं। सूचना पाकर बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ श्याम सुंदर राय और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ अवसर पर पहुंच गये। बीडीओ ने बताया कि घटना में लिप्त बस को‌ दरिहट थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि दुकानदार सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में बिक्रमगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत अवसर पर ही हो गई। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर ही‌ डटे हुए हैं। 

Source: National