RBI ने बैंकों पर की कार्रवाई, लगाया करोड़ों का जुर्माना

मुंबई

पंजाब और महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक में फंसे सैकड़ों खाताधारकों की रकम के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देश के कुछ बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरबीआई ने पुणे के जनता सहकारी बैंक, जलगांव पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर बंपर जुर्माना लगाया है.

रिजर्व बैंक ने जनता सहकारी बैंक पर 1 करोड़ और जलगांव पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई आरबीआई के निर्दशों को नहीं मानने पर हुई है.

पीएमसी बैंक खाताधारकों का RBI दफ्तर पर प्रदर्शन

महाराष्ट्र में पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक(पीएमसी) के खाताधारकों ने मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी है. इन पाबंदियों के चलते कई खाता धारक अपने अकाउंट से पैसे भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

Source: National