दन्‍तेवाड़ा, जिले के नवनिर्मित गौठानों में पहली बार गोवर्धन पूजा का आयोजन एक नई शुरुआत

दन्‍तेवाड़ा, जिले के नवनिर्मित गौठानों में पहली बार गोवर्धन पूजा का आयोजन एक नई शुरुआत के रूप में हुई। राज्य सरकार के निर्णयानुसार गोवर्धन पूजा के अवसर पर इन गौठानों में गौठान दिवस मनाया गया। जिले के 22 ग्राम पंचायतों में निर्मित गौठानों में आयोजित गौठान दिवस के अवसर पर किसानों और ग्रामीणों ने पालतू मवेशियों का पूजा-अर्चना की तथा इन पालतू पशुधन को खिचड़ी खिलायी। इस दौरान विधायक दन्तेवाड़ा श्रीमती देवती कर्मा ने दन्तेवाड़ा ब्लॉक के टेकनार स्थित गौठान में आयोजित गौठान दिवस कार्यक्रम में किसानों तथा ग्रामीणों के साथ शामिल होकर पशुधन को खिचड़ी और हरा चारा खिलायी। इस मौके पर विधायक श्रीमती श्रीमती देवती कर्मा ने राज्य सरकार के नरवा-गरवा, घुरवा एवं बारी योजना को किसानों और ग्रामीणों के लिए सार्थक पहल निरूपित करते हुए कहा कि इस योजना के जरिये सीधे किसान एवं ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौठान दिवस मनाये जाने के निर्णय को छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं संस्कृति को सहेज कर रखने की दिशा में सकारात्मक सोच रेखांकित किया। विधायक श्रीमती कर्मा ने कहा कि अब हर साल गौठान दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और उपसंचालक कृषि श्री पीआर बघेल, उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ एएस कुशवाहा सहित कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन मौजूद