बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता)बिरसिंहपुर पाली नगरी से लगे एमपीईबी कॉलोनी में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते लंबे समय से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है जिससे शाम होते ही ऊर्जा नगरी के नाम से विख्यात यह हाई प्रोफाइल कॉलोनी अंधेरे की आगोश में समा जाता है। स्वागत गेट से लेकर पाली प्रोजेक्ट तिराहे तक आलम यह है कि यहां सड़क किनारे लगे कई विधुत पोल गिरने की कगार पर है। कई विधुत पोल में बल्ब ट्यूब लाइट नही है तो जिनमे उपकरण लगे है वह काम नही कर रहे। कालोनी में जगह जगह लगे विधुत उपकरण खुले अवस्था मे मौत को आमंत्रण दे रहे है जिसमे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की उम्मीद है। यहाँ सड़को में अंधेरा होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही है लेकिन इस और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। बताया जाता है कि यहां विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए का खेल भी होता है। जब इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी एसी पंकज जैन से बात करने का प्रयास किया गया तो वह सम्पर्क में नही आए वही विभाग के सुपरवाइजर अमरपाल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे लगे विद्युत पोल गिरते जा रहे हैं जिनके रखरखाव की व्यवस्था अभी नहीं हुई है जल्द ही इस मामले में कार्यवाही कर दोबारा पोल करवाए जाएंगे इसके बाद और लाइट चालू की जाएगी। बहरहाल इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी लम्बे समय से अपनी गलती छुपाते नजर आ रहे जिससे उनकी भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है।