एसडीएम ने किया उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) महिला बहुउद्देशीय योजना के तहत चल रहे शासकीय उचित मूल्य की दुकान का एसडीएम दीपक चौहान ने निरीक्षण किया। वार्ड 3 रानी मोहल्ला स्थित उक्त दुकान में एसडीएम ने निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी ली साथ ही हितग्राहियो से आवश्यक चर्चा कर दुकान संचालक को दुकान में शुद्ध पेयजल, हितग्राहियो की बैठने की उचित व्यवस्था बनाये रखने,मशीन में विधिवत जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम दीपक चौहान ने बताया कि उक्त दुकान में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 से 4 तक की दुकान संचालित की जा रही है जिसमे बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिए दुकान संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है।