अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त मनठार पुलिस की कार्रवाई

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)पुलिस अधीक्षक उमरिया डॉ असित यादव के कुशल निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरविंद तिवारी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन पुलिस सहायता केन्द्र मंगठार पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर संगम घाट ग्राम सुन्दरदादर से जब्त किया है। बताया गया है कि उक्त ट्रेक्टर को चालक भारत सिंह निवासी सुन्दरदादर चला रहा था । पुलिस ने इस मामले में धारा 102 के तहत करवाई की है। बताया गया है कि यह ट्रैक्टर कृष्ण कुमार चतुर्वेदी निवासी सुन्दरदादर की है। इस धरपकड़ कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर.के.पाण्डेय प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक गौरव तिवारी नितेश सोलंकी की भूमिका उल्लेखनीय रही।