रायपुर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया। तीन दिवसीय राज्योत्सव में कृषि विभाग के स्टॉल में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है। कृषि विभाग के स्टॉल में प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारी कार्यों और कृषक कल्याण संबंधी विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Source: National