होशंगाबाद
आज 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे प्रदेश में हर जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है| जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं| प्रदेश के होशंगाबाद में छापे गए आमंत्रण कार्ड को लेकर बवाल मच गया | राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए छपे निमंत्रण कार्ड में जनसंघ के संस्थापक, अध्यक्ष और भाजपा के पितृपुरुष दीनदयाल उपाधयाय की तस्वीर छाप दी गई| बवाल मचने के बाद कलेक्टर ने आनन् फानन में दूसरे कार्ड छापने के निर्देश दिए|
दरअसल, स्थापना दिवस के लिए पहले जो कार्ड छापा गया था, उस पर जनसंघ के संस्थापक, अध्यक्ष और भाजपा के पितृपुरुष दीनदयाल उपाधयाय की फोटो वाला कार्ड था। गुरुवार देर शाम को जब कार्ड कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के पास पहुंचा, तो उन्होंने दूसरे कार्ड छापने के निर्देश दिए। इस संबंध में एडीएम केडी त्रिपाठी ने कहा कि 200 कार्ड छापे थे, लेकिन बांटे नहीं गए थे। अब दूसरे कार्ड छापे जा रहे हैं। कार्ड को लेकर बवाल खड़ा हो गया है|
Source: National