मुख्यमंत्री ने राज्य योजना आयोग के न्यूज लेटर ’’दिशा’’ के प्रथम अंक का किया विमोचन

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य योजना आयोग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक न्यूज लेटर ’’दिशा’’ के प्रथम अंक माह अक्टूबर 2019 के अंक का विमोचन किया। राज्य योजना आयोग द्वारा आयोग की गतिविधियों, विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी विभागों और संबंधितों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस न्यूज लेटर का प्रकाशन प्रारंभ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य योजना आयोग की यह एक अच्छी पहल है। इससे आयोग और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा। इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री के. सुब्रमणियम, मुख्यमंत्री के योजना सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी और राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव डॉ. जे.एस. विरदी उपस्थित थे।