लखनऊ : चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारों को पिस्टल देने वाले यूसुफ खान को यूपी और गुजरात एटीएस ने कानपूर से गिरफ्तार कर लिया है. मुलतः फतेहपुर का रहने वाला यूसुफ कुछ समय से गुजरात में रह रहा है उसी ने सूरत में हत्यारों को पिस्टल दी थी।
बतादें हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड हाई प्रोफाइल कांड रहा है. जिसे लेकर कई बाद सवालिया निशान भी उठते रह है. इस हत्याकांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक मौलाना सहित कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर रखा है. जिसके बाद यूसुफ खान का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
उल्लेखनीय है हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की दो बदमाशों ने लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश भगवा कपड़े पहने हुए थे और मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे।