छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के नये अध्यक्ष डी. एस. मिश्रा ने ली शपथ

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री डी. एस. मिश्रा को शपथ दिलाई। उन्होंने श्री मिश्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष श्री सुयोग्य कुमार मिश्र, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनियों के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, श्री अमन कुमार सिंह, उर्जा विभाग के विशेष सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री रजत कुमार, सहित आयोग के सदस्यगण उपस्थित थे।