रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली
शराब बनाने वाली रेडिको खेतान का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 79.94 करोड़ रुपये रहा। रेडिको खेतान ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 50.58 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 की जून-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 32.2 प्रतिशत बढ़कर 2,520.05 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,906.1 करोड़ रुपये थी।

Source: National