शिक्षादूतों का सम्मान किया गया

बैठक समाप्ति  के उपरांत कलेक्टर प्रांगण में बने मंच से मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने शिक्षादूतों का सम्मान किया। जिले में बंद पड़े स्कूलों का पुनः संचालन  जिला प्रशासन के अथक प्रयासों  से किया गया है। शिक्षा विभाग के प्रयासों से शिक्षक जिले  के अन्दरूनी क्षेत्रों के उन ग्रामों तक पहुंचे और बंद पडे़ स्कूलों को पुनः शुरू किया गया। जिले के 03 विकासखण्डों के 13 शिक्षादूतों का मंत्री श्री अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस अवसर संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य एवं शिक्षा है। प्रदेश स्तर पर 14500 नियमित शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिनमें से 2500 शिक्षक आदिवासी अंचलों से है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, नीना रावतिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण लाल चन्द्राकर, वनमण्डलाधिकारी श्री डीके साहू, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Source: National