नई दिल्ली
आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के खिताब से नवाजे जाते हैं। ऐसे में आमिर खान की सोशल मीडिया पर कोई भी प्रतिक्रिया होती है तो वह काफी सुर्खियां बटोरती है। अपने काम और एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसकी जानकारी आमिर ने ट्विटर पर फैंस को दी है। साथ ही मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि क्या पता हम में है कहानी या हैं कहानी में हम?’
मीडिया में आमिर की इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी और बताया गया था कि ये फिल्म क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होगी। आमिर खान ने इस बात की भी पुष्टि इस मोशन पोस्टर से कर दी है।
बताते चलें कि आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब भारतीय सिनेमा में बनाया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंद कर रहे हैं। वहीं वायकॉम 18 और आमिर खान प्रोडक्शन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
Source: National