प्रदूषण के चलते डीजल वाहनों पर बिहार में लगेगी रोक

पटना : प्रदुषण के बढ़ते स्टार को देखते हुए बिहार में डीजल वाहनों पर लग सकती है रोक. कल हुई कैबिनेट के इस सन्दर्भ में फैसला लिया गया है जिसके बाद पटना और उसके आसपास के इलाके में अप्रैल 2021 से डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

बतादें इस दिनों देश की राजधानी भरी प्रदुषण की मार झेल रही है. आलम यह है की सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा है. कोर्ट ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को पराली जलने को लेकर फटकार भी लगाई है. इस सब मामलो से सजग होकर बिहार सरकार ने भी प्रदुषण के बढ़ते स्टार को देखते हुए यह फैसला लिया है.

बतादें देश में इन दिनों प्रदुषण के बढ़ते स्टार को लेकर चिंता है. जिसके चलते दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गया है, साथ ही लोगो को भी कई प्रकार की हिदायते दी गई है. हाल ही में गई दिवाली के कारण भी प्रदुषण ठण्ड के दिनों में बढ़ जाता है जिससे बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भी कड़े फैसले लिए है. जिसके चलते सभी राज्य सरकारे इस ओर ध्यान देने लगी है, जिसका नतीजा है की बिहार सरकार नेभी यह फिसला लिया है.