विधायक श्याम बिहारी जायसवाल चिरमिरी क्षेत्र में विभिन निर्माण कार्यो की देंगे सौगात

चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में 1 करोड़ 13 लाख 66 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यो की सौगात का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को होगा सम्पन्न।
क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल के निज सहायक राजेन्द्र कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक मद 2018-19 के विधायक मद व जिला खनिज न्यास संस्थान मद से चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आमजनों की मांग पर निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसका भूमिपूजन कार्य गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया जाएगा। जिसमे राधा कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार 10 लाख, वार्ड 32 में गोदरीपारा साई मंदिर के पास मंच निर्माण 2 लाख, राम जानकी मंदिर गोदरीपारा के पास सामुदायिक भवन, शेड व फर्श समतलीकरण कार्य 11 लाख, आजाद नगर गोदरीपारा के कबीर भवन का बाउंड्रीवाल निर्माण 1 लाख, क्षत्रिय समाज हेतु भवन निर्माण 10 लाख, काली मंदिर सोनामनी का सौंदर्यीकरण कार्य 1.5 लाख, वार्ड 40 डोमनहिल में मंच निर्माण 1.5 लाख, डोमनहिल राम मंदिर के पास बाउंड्रीवाल निर्माण 2 लाख, वार्ड 12 आमानाला हल्दीबाड़ी में मस्जिद के पास भोगशाला निर्माण 3 लाख, वार्ड 16 हल्दीबॉडी में राधा कृष्ण मंदिर के पास प्रवेश गेट व शेड निर्माण 3 लाख, जगन्नाथ मंदिर के पास पानी टंकी निर्माण 1 लाख, वार्ड 15 हिरागिर दफाई में साई मंदिर के पास मंच निर्माण 2 लाख रुपये व जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत वार्ड 28 में शिव मंदिर से भुकभुकी मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य 37 लाख 66 हजार, वार्ड 28 शिवमंदिर के पास भुकभुकी मार्ग चौक पर प्रतिधारक दीवाल व सड़क चौड़ीकरण कार्य 17 लाख, वार्ड 40 में सामुदायिक भवन व किलकारी उद्यान 10 लाख रुपये के जनलाभकारी कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न होगा।