जाह्नवी कपूर बॉलिवुड की सबसे बिजी ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने 'करगिल गर्ल' और 'रूहीअफ्जा' का शूट किया और अब वह अमृतसर में हैं, जहां वह अपनी अगली फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग कर रही हैं।
शूट से पहले जाह्नवी स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचीं और बाद में पंजाबी लस्सी का भी स्वाद लिया। जाह्नवी बेहद फूडी हैं यानी उन्हें खाने का बहुत शौक है। तभी तो जब अमृतसर पहुंचीं तो मंदिर में मत्था टेकने के बाद पहले लस्सी और फिर दाल मखनी व सरसों का साग खाया।
जाह्नवी की इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि नई फिल्म से ज्यादा एक्साइटमेंट उन्हें पंजाब का मशहूर खाना खाने का था।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जाह्नवी 'रूहीअफ्जा' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी, तो वहीं 'दोस्ताना 2' में उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ है। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की 'तख्त' है, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
Source: National