रायपुर। धान खरीदी पर केन्द्र के रूख को देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा अर्थिक नाकेबंदी करने संबंधी दिए गए बयान का राज्य के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने खुलकर समर्थन किया है। अगर केंद्र ने धान नहीं खरीदा तो कोयला देना बंद कर देंगे.उन्होने याद दिलाया कि कोरबा से ही 11 फीसदी कोयला जाता है। भाजपा का जेल भरो आंदोलन केवल मुद्दे को भटकाने वाला है,इससे बेहतर होगा वे अपने प्रधानमंत्री से बात करें और छत्तीसगढ़ के किसानो को 2500 रुपए क्विंटल धान का मूल्य दिलवाने में सहयोग करें।
जयसिंह अग्रवाल आज कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों के साप्ताहिक उपस्थिति में शामिल होकर पहले तो आम लोगों की समस्याएं सुनी,उसके बाद मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में धान खरीदी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण केंद्र का समर्थन नहीं मिल रहा है,और धान खरीदी से इंकार कर रही है. जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब उन्होने नियम को परिवर्तित किया था तो अब क्यों नहीं शिथिल कर सकते। केंद्र सरकार का यह फैसला दुर्भावनावश लिया गया है. इसके विरोध में प्रदेश से लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।
Source: National