विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: संदीप ने गोल्ड, सुमित ने सिल्वर जीत हासिल किया ओलंपिक का टिकट

नई दिल्ली
भारतीय पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने शुक्रवार को दुबई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो स्पर्धा में संयुक्त एफ 42-64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। संदीप अपने दूसरे प्रयास में 66.18 मीटर के थ्रो के साथ एफ-44 श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड बनाने में भी सक्षम थे। इसके अलावा, उनके थ्रो ने उन्हें टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में बर्थ भी दिलवा दी।

दूसरी ओर, सुमित अंतिल ने अपने दूसरे प्रयास में 62.88 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। यहां तक कि सुमित का फेंक एफ-64 श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड बन गया। पिछला विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम पर था, जो 61.32 मीटर था। संदीप और सुमित दोनों ने टॉप-4 के साथ टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में अपनी-अपनी बर्थ अर्जित की है।

बता दें कि 23-सदस्यीय भारतीय टीम दुबई 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स का टिकट हासिल करने के लिए गई है।

Source: National