कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का हुआ आयोजन : 26 मरीज कैंसर पॉजि़टिव निकले

अम्बिकापुर स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ (एनसीडी) कार्यक्रम एवं बाल्को मेडिकल सेन्टर के साथ हुए अनुबंध अनुसार सरगुजा जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में कैंसर स्क्रिनिंग कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में 262 मरीजों का पंजीयन कर मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच किया गया, जिसमे संदेहास्पद 87 मरीजों का कैंसर जांच किया गया। जिसमें से 26 मरीज कैंसर पॉजिटिव्ह पाए गए।

उक्त शिविर में सरगुजा संभाग के चिन्हित कैंसर रोगी का सम्पूर्ण ईलाज (पूर्णतः निःशुल्क) बालको हॉस्पिटल रायपुर में किया जावेगा। उक्त ईलाज में कैंसर की शल्य क्रिया, कीमोथेरेपी, रेडियोथैरेपी शामिल किया गया।

शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में किया गया। शुभारंभ माननीय श्री आदितेष्वर शरण सिंहदेव एवं महापौर डॉ. अजय तिर्की, डॉ0 पी.एस.सिसोदिया, डॉ. एस.पी.कुजूर के द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया।

शुभारंभ अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कैंसर के निःशुल्क जॉंच एवं परामर्श हेतु आयोजित शिविर के लिए बॉल्को मेडिकल सेन्टर एवं स्वास्थ्य विभाग को आभार प्रकट करते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी अगर प्रथम स्तर में पता कर ली जाये तो आसानी से इसका उपचार संभव है। ज्यादा देर होने पर इसके उपचार में तकलीफ भी ज्यादा होती है एवं खर्च भी ज्यादा होता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी.एस.सिसोदिया ने कहा कि विगत 9 माह में सरगुजा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशातित सफलता प्राप्त हुई है, जिसका पूरा श्रेय माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव को जाता है, उन्होंने क्षेत्र में जागरूकता लाने पर बल दिया।

श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर जैसी बिमारी की दूर्लभ सर्जरी कर यहां के चिकित्सकों ने बहुत ही सराहनी कार्य किया है तथा भविष्य में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किमोथैरेपी एवं रेडियोथैरेपी यूनिट का शुभारंभ किया जावेगा, ताकि किसी भी कैंसर पीडि़त को उपचार हेतु बार-बार रायपुर न जाना पड़े।

बाल्को मेडिकल सेंटर के मुख्य कैंसर विशेेषज्ञ डॉ. जयेश शर्मा ने कहा कि कैंसर का प्रमुख कारण प्रदूषण, अत्यधिक तम्बाकू, शराब एवं कीटनाशन का प्रयोग करना पाया गया। उन्होंने कहा कि अपने नजदीकी डॉ. को तत्काल दिखायें एवं चिकित्सक से कुछ भी न छुपायें, बिमारी से डरे मगर ईलाज से न डरे। कोई भी छाला, गांठ या रक्त स्त्राव कैंसर हो सकता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, बंटी शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.पी. कुजूर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. एनामुल हसन, डॉ. अभिषेक, डॉ. प्रीति मानिक एवं प्रियंका कुरील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।