BSP प्रबंधन द्वारा दिवाकर, राहुल और मनीषा को कर्म शिरोमणि सम्मानित

भिलाई नगर
बीएसपी प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/-प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

इसी क्रम में माह सितम्बर-2019 के लिए गैर-संकार्य विभाग के तीन कार्मिक सुश्री के श्यामा दिवाकरण व्याख्याता शिक्षा विभाग, राहुल दुबे कनिष्ठ स्टॉफ सहायक महाप्रबंधक कार्यालय तथा मनीषा यादव अटेंडेंट कम जेएसए ओ एण्ड एम विभाग को सुरेश कुमार दुबे कार्यपालक निदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है, साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन इस्पात भवन सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में डीपी  सतपथी महाप्रबंधक प्रभारी, एके साहू, मोहन देशपाण्डे, बीएन अग्रवाल, महाप्रबंधक, एमके साहू, वैशाली सुपे उप महाप्रबंधक, बीजू जॉर्ज, व्ही पद्मिनी कुमार, ऊषा साजी, मनजीत सिंह प्रबंधक, हेमधर शर्मा कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Source: National