तेहरान : ईरान में मिले पेट्रोल के नए भंडार इसके साथ ही ईरान पर अमेरिकी प्रतिबन्ध के बावजूद कोई असर नहीं होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ईरान के दक्षिणी प्रांत में इस नए तेल भंडार का पता चला है. इस खोज के बाद ईरान के तेल भंडार में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है.
नए तेल भंडार का पता चलने के बाद राष्ट्रपति रूहानी ने अपने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार द्वारा लोगों को दिया गया एक छोटा सा उपहार है। अमेरिका द्वारा लगातार कष्टकारी प्रतिबंध लगाने के बावजूद हम आज एक अमीर देश बन गए हैं। ईरान की ऑयल इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने एक बड़ा तेल क्षेत्र खोज निकाला है। इस खोज के बाद ओपेक देशों के कुल तेल भंडार में 34 परसेंट का इजाफा हो जाएगा।