रायपुर : महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया दल्लीराजहरा में राज्यस्तरीय जूनियर, सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी खेल उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने ध्वजारोहण कर व रिबन काटकर कब्बड्डी खेल का शुभारंभ किया। वह खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मिलीं और टॉस कर मैच प्रारंभ किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री रविन्द्र भेंड़िया थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी सहित गणमान्य नागरिक अतिथि उपस्थित थे।