मुंबई
वाइल्ड कार्ड धारक आर्यन गोवेस और मनीष सुरेशकुमार सहित चार भारतीय टेनिस खिलाड़ी केपीआईटी एमएसएलटीए (पुणे) चैलेंजर के दूसरे दौर में पहुंच गए। मनीष ने स्थानीय खिलाड़ी और वाइल्ड कार्ड धारक अनवित बेंद्रे को से 6-2, 6-0 से और गोवेस ने जर्मनी के तोबैस सिमोन को 6-4 7-6 से मात दी।
अनिरुद्ध चंद्रशेखर ने कजाखस्तान के तिमुर खाबिबुलिन को 4-6, 6-4, 6-3 से और चंद्रिल सूद ने अमेरिका के ध्रुव मुलये को 6-1, 6-3 से पराजित किया। राष्ट्रीय चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा, निकी पूनचा और लक्षित सूद का सफर पहले दौर में हार के साथ खत्म हो गया।
Source: National