नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया केस में अरेस्ट पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी है। उन्हें 21 अगस्त को सीबीआई ने अरेस्ट किया था और फिलहाल वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कस्टडी में हैं।
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने चिदंबरम को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में शामिल करने के आदेश जारी किए थे। चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ में बंद हैं। ईडी ने ने उनकी हिरासत बढ़ाने की अपील की थी जो कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के संबंध में अनियमितता पाई गई थीं। यह पाया गया था कि फंड के लिए क्लियरेंस देने में विदेश निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) में गड़बड़ियां पाई गईं। उस वक्त पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। सीबीआई ने मई 2017 को चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Source: National