रायपुर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे सुपोषण अभियान, आकांक्षी जिलों की रैंकिंग, रोजगार गारंटी योजना तथा अंतर्विभागीय समन्वय आधारित योजनाओं को विशेष तौर पर ध्यान देने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विभाग की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को ही पहंुचाने बेहतर क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए। श्री साहू ने आज आंकाक्षी जिलों की गुणवत्ता सुधार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को शीघ्र मजदूरी भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण, शिक्षक संबंधी समस्याएं, अपूर्ण एवं अधूरे कार्यों के निर्माण, ग्राम सुराजी योजना के तहत नदी-नालों को जोड़ने, गौठान निर्माण की प्रगति के साथ ही विभागीय अधिकारी-कर्मचारी के प्रशिक्षण के संबंध में विचार-विर्मश किया गया। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की भी जानकारी ली गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री टी.सी. महावर, संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अभिजीत सिंह सहित प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल थे।
Source: National