महोबा
उत्तर प्रदेश के महोबा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित समाज कल्याण मंत्री डा. जीएस धर्मेश के कार्यक्रम से पहले नगर पंचायत कबरई की लापरवाही उजागर हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने के ठीक पहले सुरक्षा में भारी चूक हुई, सभा स्थल में खड़ी कार में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कार्यक्रम स्थल में हड़कंप मच गया। आग बढ़ने पर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए, आनन-फानन में दमकल विभाग व पुलिस प्रशासन आग पर काबू पाने मैं जुट गया।
कार में लगी भीषण आग से विस्फोट का खतरा होने के कारण लोग सहम गए, बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल से वापस लौट गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी। फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिससे कि यह पता चल सके कि कार किसकी थी।
Source: National