तहसील मुख्यालय लहार में सिन्ध नदी पर बनेगा डैम – नगर में बनेगा स्वीमिंग पूल

भोपाल

भिण्ड जिले में लहार तहसील मुख्यालय के निवासियों को निर्बाध पर्याप्त पेयजल प्रदाय के लिये सिन्ध नदी पर मध्यप्रदेश नगरीय विकास निगम (एमपीयूडीसी) द्वारा 82.96 करोड़ रुपये लागत से डैम का निर्माण कराया जाएगा। सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा लहार जल प्रदाय योजना की मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।

मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लहार नगर में नागरिकों के लिये सर्व-सुविधायुक्त स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाए। साथ ही, नगर के सौर्न्दयीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

समीक्षा बैठक में आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास पी. नरहरि और मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Source: National