जूनियर आर्टिस्‍ट पर नशीला पदार्थ खिलाकर टीवी ऐक्‍ट्रेस के साथ रेप का आरोप

 

मुंबई बेस्‍ड एक ऐक्‍ट्रेस ने जूनियर आर्टिस्‍ट पर रेप का आरोप लगाया है। ऐक्‍ट्रेस ने 'कहानी घर घर की', 'देस में निकला होगा चांद' और 'नच बलिए' जैसे मशहूर टीवी शोज में काम किया है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला जूनियर आर्टिस्‍ट अब लापता है। ऐक्‍ट्रेस इसी साल अक्‍टूबर में उसकी दोस्‍त बनी थीं। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, आर्टिस्‍ट उन्‍हें होटल ले गया और फिजिकल होने से पहले उन्‍हें नशीला पदार्थ खिलाया। बाद में जब वह प्रेग्‍नेंट हो गईं तो उन्‍होंने उससे शादी के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया।

ऐक्‍ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ यमुनानगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत की जिसके बाद से आरोपी लापता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के परिजनों ने इस सबमें उसका सपॉर्ट किया। ऐक्‍ट्रेस का कहना है कि आरोपी की फैमिली को सब पता था लेकिन इसके बाद भी उन लोगों ने उनकी मदद नहीं की।

ऐक्‍ट्रेस और जूनियर आर्टिस्‍ट की मुंबई में मुलाकात हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई शोज में काम किया। दोनों पहले अच्‍छे दोस्‍त बने लेकिन बाद में चीजें बिगड़ गईं। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

Source: National