बिग बॉस 13 के सेट पर अनिल और सलमान की मस्‍ती

 

इन दिनों हर तरफ 'बिग बॉस 13' की काफी चर्चा है। विवादों के बावजूद शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। हर हफ्ते 'वीकेंड का वॉर' ऐपिसोड्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन शो खुद सलमान खान होस्‍ट करते हैं।

इस बार के 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में सलमान के साथ अनिल कपूर की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। सेट पर जहां अनिल अपनी आने वाली फिल्‍म 'पागलपंती' को प्रमोट करते हैं, वहीं सलमान अपने चुलबुल पांडे अवतार में नजर आते हैं।

बता दें, पागलपंती मल्‍टीस्‍टारर कॉमिडी फिल्‍म है जिसमें जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेल, अरशद वारसी, सौरभ शुक्‍ला और कृति खरबंदा जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।

बिग बॉस 13 के सेट पर अनिल और सलमान अपनी आने वाली फिल्‍मों के रोल्‍स पर ऐक्‍ट करते हैं। जहां सलमान 'दबंग 3' के चुलबुल पांडे बन जाते हैं तो अनिल 'पागलपंती' के वाईफाई भाई बन जाते हैं। दोनों बातचीत के दौरान काफी मस्‍ती करते हैं।

इस एपिसोड की तस्‍वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'सलमान भाई से वाईफाई भाई की बातचीत।' बता दें, सलमान खान और अनिल कपूर ने साथ में 'नो एंट्री', 'युवराज', 'बीवी नं 1', 'सलाम-ए-इश्‍क' और 'रेस 3' जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

Source: National