शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति बंगोली रायपुर मुख्य मार्ग में करेगी चक्काजाम 20 नवम्बर

रायपुर– छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के बैनर तले ग्राम पंचायत बंगोली में सरपंच-सचिव द्वारा किये गए अनियमितताओं व पद के दुरुपयोग करने के जांच में सही पाए जाने पर भी जांच अधिकारी दिनेश साहू, बलदाऊ वर्मा, विजय वर्मा के खिलाफ धरना का छटवां दिन, समिति के द्वारा धरने के माध्यम से मुख्य रूप से दस मांगों को उठाया गया। समिति संस्थापक नरोत्तम शर्मा ने धरने को समबिधित करते हुए कहा कि पंचायत से लेकर ब्लाक, जिला पंचायत और भ्रष्ट राजनेता, शासन प्रशासन और भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत चल रही है जो वसूली योग्य राशि को वसूल न कर महज खाना पूर्ति करने में लगा हुआ है

धर्मेंद्र बैरागी जी ने कहा कि इन मांगों पर 18 नवम्बर को शासन के तरफ से कोई कार्यवाही होने पर समिति और समस्त ग्राम वासी धरना के साथ ही उग्र आंदोलन करते हुए 20 नवम्बर को चक्काजाम करने को बाध्य होंगे ।

धर्मेन्द्र बैरागी और धरना का समर्थन देने वाले ग्रामीणों की मुख्य मांग सरपंच, सचिव सहित भृष्टाचारियों को बचाने के लिए अपराध दर्ज की मांग की जा रही है।
सभी मांग जायज हैं ।

आज के धरना में उपस्थित हुए- पूर्व सीबीआई जज श्री प्रभाकर ग्वाल जी, युवा एकता कल्याण संघ से सचिव हुलास साहू और संचालक उमेश लहरे, राजेश ढिढ़ी, समिति के संरक्षक सदस्यों ने गजेन्द्र वर्मा, गुलाब कंडरा, रामावतार सेन,केशव साहू, दिलीप वर्मा,दाऊलाल वर्मा,लाला यादव, गोकुल मानिकपुरी,प्रेम निर्मलकर व संगठन मंत्रियों आदित्य बैरागी, दिलीप चंदन,ईश्वर सेन, ओमप्रकाश बैरागी,लुकेश साहु, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री जेठूराम निषाद, नारायण वर्मा, अमोलदास खूंटे,भूखन चक्रधारी,उदल साहू, गोकुल दास मानिकपुरी, मनोहर यादव,मनोहर यादव, राधेश्याम धीवर, जयंत राम कंडरा, टिकाराम निषाद, फणींद्र भुषण वर्मा, संजय (धनसुली), ओमप्रकाश बैरागी, झालू साहू, पंकज धुरंधर, भगवानी खुंटे, आदित्य बैरागी,परस साहू,भूखन चक्रधारी, रणबीर कंडरा,प्रमोद शर्मा, कविता सेन, प्रतिभा बैरागी,कांति वर्मा,भुनेश्वरी वर्मा, शकुन्तला साहू, बिस्मत वर्मा,टेटकी साहू,भागबती सेन, रुखमणी सेन,शकुन वर्मा, इप्शिता सेन्, सुप्रिता सेन्,गीतांजलि सेन, बबीता सेन,प्रभा मानिकपुरी, सावित्री वर्मा, किरन ठाकुर (खौना), बिसहत कुर्रे (धनसुली), विशाल गायकवाड़(पिकरीडीह), खंजन रात्रे(मुरा), एपवा से गुणवती बघेल, वंदना बैरागी, प्रियंकर सेन सभी धरना में शामिल साथियो ने शासन प्रशासन के उदासीन रवैए की निंदा करते हुए कहा कि इसी तरह अगर हमें अनदेखा किया जा रहा है अब हम शांत नहीं बैठेंगे उग्ररूप से 20 नवम्बर को मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करेंगे।