मुम्बई : महाराष्ट्र सरकार बनने में अभी लगेगा टाइम यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है की सरकार बनाने में अभी वक़्त लगेगा. पवार शुक्रवार को नागपुर में कांग्रेस विधायक नितिन राउत के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा सरकार बनने में भले थोड़ा विलंब हो, लेकिन प्रदेश में 5 साल के लिए स्थायी सरकार बनाई जाएगी.
एक ओर जहाँ महाराष्ट्र में चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही भाजपा शिवसेना जिन्होंने साथ में चुनाव लड़ा था सरकार बनाने को लेकर मतभेद उभर गया जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. इस बीच पवार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी मुलाकात करने वाले है. इस मुलाकात के बारे में अटकलें लगाई जा रही है की इसदौरान सरकार बनाने और कॉमन प्रोग्राम को लेकर भी चर्चा हो सकती है.