बाबुल सुप्रियो बोले- दूसरे जाकिर नाईक बन रहे हैं ओवैसी

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष ओवैसी पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ये क्या कह दिया. बाबुल सुप्रियो ने ओवैसी ने ‘मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए.’ वाले बयान पर कहा कहा कि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं.

यदि वह आवश्यकता से अधिक बोलते हैं तो हमारे देश में कानून-व्यवस्था है. असल में, ओवैसी ने शनिवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का काम करती है. साथ ही वो विभाजनकारी मुद्दों पर बात करती है.

बतादें अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर शुक्रवार को ट्वीट किया था और कहा कि ‘मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए.’ जिसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ये बात कहा है.