जगदलपुर वाणिज्य एवं उद्योग तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर के कुम्हारपारा, माड़िया चौक स्थित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का विधिवत उद््घाटन किया। उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल सहित उपाध्यक्षों और सदस्यों को नए कार्यालय के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संासद श्री दीपक बैज, उपाध्यक्षद्वय श्री संतराम नेताम और श्री विक्रम मंडावी, विधायक श्री मनोज मंडावी, श्रीमती देवती कर्मा, श्री एसपी सोरी, श्री चंदन कश्यप, श्री राजमन बेंजाम, मनोनीत सदस्य श्री बीरेश ठाकुर, श्री अंतुराम कश्यप, सुश्री नीना रावतिया, कमिश्नर और प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री अमृृत कुमार खलखो, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Source: National