मंत्री शर्मा ने रामेश्वरम् धाम के लिये रवाना की स्पेशल ट्रेन

भोपाल : जनसम्पर्क तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अंतर्गत रामेश्वरम् धाम के लिये श्रद्धालुओं की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन में भोपाल, रायसेन और विदिशा जिले के लगभग एक हजार श्रद्धालु रवाना हुए।श्री शर्मा ने ट्रेन को रवाना करने के पूर्व बोगियों में पहुँचकर श्रद्धालुओं का पुष्पहारों से स्वागत किया और सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर पार्षद श्री योगेंद्र सिंह चौहान, श्री अमित शर्मा, श्रीमती संतोष कसाना तथा अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।