प्रधानमंत्री ने संचार क्रांति योजना के तहत श्रीमती सुशीला कश्यप को 21 लाखवां मोबाइल फोन किया वितरित

रायपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय जांजगीर में अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत श्रीमती सुशीला कश्यप को 21 लाखवां मोबाइल फोन वितरित किए। ज्ञातव्य है कि इस योजना में राज्य सरकार द्वारा 50 लाख स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। इनमें से 40 लाख मोबाइल फोन महिलाओं को और 5 लाख फोन महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित किए जा रहे है।