रायपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के तहत आज शाम जांजगीर से हेलिकॉप्टर द्वारा राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुँचे और यहां से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी जांजगीर से उनके साथ रायपुर आए।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माना विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, रायपुर कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी ने भी पुष्प भेंट कर प्रधानमंत्री श्री मोदी को विदाई दी।