प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर डंपर ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत

 प्रयागराज 
प्रयागराज-मिर्जापुर राज मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह एक डंपर और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मांडा रैपुरा गांव से महिंद्रा पिकअप पर फूल लाद कर नैनी स्थित फूल मंडी ले जा रहे थे। आर्गन हॉस्पिटल देवरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड जाकर के महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिंद्रा पिकअप खाई में जा गिरी। पिकअप में बैठे कुल लगभग 14 लोग उसके नीचे दब गए और कुछ बाहर गिरे जो ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। वहीं, मृतक शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में ओम प्रकाश, सदानंद, अवधेश कुमार, ओमप्रमाश, बलवन्त और रामेश्वर नाम के युवक घायल हुए हैं।

Source: National