भतीजे अखिलेश को फिर से उत्तर प्रदेश का CM देखना चाहते हैं चाचा शिवपाल

 इटावा 
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को बड़ा बयान देकर फिर सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि वह परिवार में एकता चाहते हैं। उनका पूरा प्रयास है कि समाजवादी पार्टी और प्रसपा एक हो जाए। हमारी मूल विचारधारा समाजवादी है इसलिए सपा से गठवंधन मेरी प्राथमिकता है। अखिलेश मान जाएंगे तो 2022 में प्रदेश में सरकार भी बना लेंगे। 

पूरा परिवार मनाएगा नेताजी का जन्मदिन
मंगलावर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 22 नवंबर को होने वाले 81वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे शिलपाल ने कहा कि प्रसपा 22 नवंबर को नेताजी का जन्मदिन को पूरे प्रदेश में मनाएगी। सैफई में होने वाले इस आयोजन में पारिवारिक एकजुटता का संदेश देने की भी कोशिश होगा। इसीलिए मैंने परिवार के सभी लोगों को आमंत्रित किया है। इस आयोजन में इस बार भी भव्य दंगल का आयोजन होगा, जिसमें देश-प्रदेश के पहलवान हिस्सा लेंगे। 

Source: National