पेरिस
डेनमार्क और स्विटजरलैंड ने यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप 2020 के लिये क्वालीफाई कर लिया है जबकि इटली ने आर्मेनिया को 9 . 1 से हराकर जगह बनाई । आयरलैंड को अगले साल होने वाली 24 टीमों की यूरो चैम्पियनशिप में जगह बनाने के लिये डबलिन में खेले गए मैच में डेनमार्क को हराना था लेकिन वह 1 . 1 से ड्रा ही खेल सकी । ग्रुप डी में स्विटजरलैंड के बाद डेनमार्क दूसरे स्थान पर रहा । स्विस टीम ने जिब्राल्टर को 6 . 1 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया । दूसरी ओर ग्रुप जे से इटली ने आर्मेनिया को 9 . 1 से हराकर क्वालीफाई किया । इटली का जीत का रिकार्ड शत प्रतिशत रहा है । बोस्निया हर्जेगोविना ने लीशटेनस्टेन को 3 . 0 से हराया लेकिन ग्रुप में चौथे स्थान पर रहा । अब उसे अगले साल मार्च में प्लेआफ के जरिये क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा । ग्रुप एफ में स्पेन में रोमानिया को 5 . 0 से हराया । एएफपी मोनामोना
Source: International