दंतेवाड़ा 20 नवंबर 2019। दंतेवाड़ा जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों, एसडीएम, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही जारी है। 19 नवंबर तक जिले में दर्ज 05 प्रकरणों में कुल 599 क्विंटल धान जप्त करने की कार्रवाई की गई। अवैध धान का परिवहन करने वाले निरंक वाहनों की बरामदगी की कार्रवाई की गयी। आज 19 नवंबर को अवैध धान परिवार, भंडारण के 3 प्रकरण बनाए गए। जिसमें 498 क्विंटल धान जप्त करने की कार्रवाई की गई।