बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए अपने विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर सर्बिया से अपनी फिल्म 'बागी 3' के शेड्यूल से लौटी हैं।
श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में ऐक्ट्रेस ने लॉन्ग बूट के साथ विंटर कोट पहन रखा है। इस फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद उनके फैंस ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। श्रद्धा कपूर की इस तस्वीर को फैंस ने तरह-तरह के इमोजी के साथ लाइक किया। वहीं, फैंस ने 'हॉटी', 'सेक्सी', 'फायर बेबी' जैसे कॉमेंट किए।
श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी नजर आएंगी।
Source: International