मुरादाबाद
सीओ को गाली देने और गोली मारने की धमकी देने वाने दरोगा को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है। यह घटना मुरादाबाद पुलिस लाइन की है। सचिन दयान नाम के दरोगा ने सीओ पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दरोगा ने सीओ को गाली देते हुए, गोली मारने की धमकी दी थी। इन दोनों ही घटनाओं का वीडियो वायरल हो गया था, जिसकी जांच मुरादाबाद देहात के एसपी कर रहे थे। मुरादाबाद पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी आफिस के बाहर गाड़ी टकराने के बाद सीओ और दरोगा भिड़े थे।
मूलरूप से मेरठ के रहने वाले दरोगा सचिन दयाल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह रामपुर ड्यूटी करने कार से जा रहा था। पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी आफिस के पास पहुंचा तभी कार अचानक बंद हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे सीओ देवेंद्र यादव की कार से मेरी गाड़ी मामूली रूप से टकरा गई। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात सीओ और दरोगा के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई की गई। वहां मौजूद लोगों ने समझाकर शांत कराया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दरोगा ने सरेआम सीओ को धमकी दी। कहा कि जिले में या तो मैं रहूंगा या फिर सीओ।
मुरादाबाद में दरोगा ने सीओ को दी गोली मारने की धमकी
पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी आफिस के बाहर गाड़ी टकराने के बाद सीओ और दरोगा भिड़े थे। सोमवार सुबह पुलिस लाइन में कार आपस में टकराने के दौरान दरोगा और सीओ आपस में भिड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरोगा ने सीओ पर जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। दरोगा ने एसपी देहात उदय शंकर सिंह से शिकायत की, जबकि सीओ देवेंद्र यादव ने एसएसपी से शिकायत की। एसपी देहात ने मामले की जांच सीओ लाइन आदित्य लांग्हे को सौंपी है।
यह विवाद यहीं नहीं था। दरोगा सचिन दयाल अगले दिन एसएसपी दफ्तर पहुंच गया। उसका कहना है कि वह एसएसपी से अपने शिकायत करने आया था। वहां पर दरोगा ने खुलेआम सीओ को धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देगा। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा सचिन दयाल सीओ को पिस्टल से गोली मारने की भी धमकी दे रहा है।
Source: National